CLICK HERE FOR MORE INFORMATION   'Rangoli Making' Competition RegistrationMake and upload a rangoli. Attractive cash prizes to be given.”

के.वि खगौल में कला एवं शिल्प में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन


के.वि खगौल में कला एवं शिल्प  में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन
 केंद्रीय विद्यालय संगठन,शिक्षा मंत्रालय(भारत सरकार) के व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय खगौल में कला शिक्षण के अंतर्गत कला एवं शिल्प में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में विद्यालय के छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एल महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। साथ ही उपस्थित विद्यालय के कला शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार एवं अतिथि विशेषज्ञ कलाकार श्रीमती कंचन लता के द्वारा इस कार्यशाला का संचालन कराया गया।श्री जितेंद्र कुमार कला शिक्षक ने बताया कि इस कार्यशाला से बच्चों को व्यवसाय कौशल सीखने में मदद मिलेगी और जो बच्चे भविष्य में इस कौशल को अपनाना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।यह कार्यशाला कक्षा शिक्षण से इतर विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हुई।

 

No comments:

Post a Comment