CLICK HERE FOR MORE INFORMATION   'Rangoli Making' Competition RegistrationMake and upload a rangoli. Attractive cash prizes to be given.”


 

राष्ट्रीय कला उत्सव में आरोही सिंह केवी खगौल की छात्रा का चयन


 केंद्रीय विद्यालय खगौल नवी कक्षा की छात्रा आरोही सिंह की त्रिआयामी मूर्तिकला केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली  राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव के लिए चयनित की गई है। पूरे देश में केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से मूर्तिकला में 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिसमे आरोही सिंह केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग, बिहार से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इकलौती प्रतिभागी है जिसकी त्रिआयामी मूर्तिकला एनसीईआरटी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है जो आगामी जनवरी 2023 भुनेश्वर में आयोजित होगी। उसमें पूरे केन्द्रीय विद्यालय संगठन  से मूर्तिकला में इकलौती छात्रा केंद्रीय विद्यालय खगौल पटना संभाग की होगी।प्राचार्य श्री एम. पी. सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन देश की कला संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए हमेशा भिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है यह दूसरा मौका है कि केंद्रीय विद्यालय खगौल की छात्रा एनसीईआरटी कला उत्सव में पूरे  केन्द्रीय विद्यालय संगठन का मूर्ति कला में प्रतिनिधित्व करेगी ।इस बच्ची को तैयार करने में कला शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान है साथ ही छात्रा आरोही सिंह को बधाई दी है। उन्होंने बताया आरोही सिंह अपने कला की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन की है। अपने कृति में ग्लोबल वार्मिंग को दिखाई है और साथ ही समाज को उन्होंने जो संदेश दिया है कि हमें अपने प्रकृति के बारे में सोचना होगा और अपने वनस्पति और जीव को संरक्षण करना होगा आरोही सिंह विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करती रहती है इस प्रतियोगिता को लेकर आरोही के माता-पिता एवं शिक्षकों के बीच खुशी की लहर है

work of exceptional educators of our region in the form of an E- Book

 
Our KVS RO PATNA has Published the first edition of the work of exceptional educators of our region in the form of an E- Book..Among us which reflects the true endeavour and marathon efforts our patrons. I am personally feeling proud and obliged to get a chance for design a cover page and get place in this prestigious e- Book.... Cover Design ,and illustration done by me.


अंकित कुमार के वि खगौल को चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के तरफ पुरस्कार के रूप में 7000 रुपए की राशि और ट्रॉफी श्री शाहनवाज हुसैन(माननीय मंत्री,बिहार सरकार) द्वारा अंकित कुमार को प्रदान की गई।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा पर जवानों के लिए शिल्प परियोजना (CRAFT PROJECT)





 

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा पर जवानों के लिए शिल्प परियोजना (CRAFT PROJECT)


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा पर जवानों के लिए शिल्प परियोजना (CRAFT PROJECT)
 
 जैसा कि देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है, इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय खगौल के छात्रों द्वारा हस्तनिर्मित शिल्प परियोजना अपने देश के सीमा पर तैनात जवानों के  लीए बनायेंगे जो रक्षा मंत्रालय भारत सरकार इन परियोजनाओं को जवानों को भेजने के लिए केंद्रीय तंत्र प्रदान करेंगें।  
 इस गतिविधियों के तहत सभी बच्चे आभासी Virtual / Online Mode में  अपने घरों से  दिनांक 25.01.2022 को गूगल मीट द्वारा एक दिन के कार्यशाला में भाग ले  कर उन देश के जवानों के लिए Craft project बनाना सीखें जिसका  करने के लिए सामग्री "waste to Best" और "Best to wealth " की अवधारणा पर जोर देंगे I 
 सभी शिल्प परियोजनाओं/मॉडलों को आरडीसी पर प्रदर्शित किया जाएगा www.indianrdc.mod.gov.in स्कूल के नाम और इस तरह के अन्य विवरण के साथ।
 सीबीएसई/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिल्प और सर्वश्रेष्ठ मॉडल को पुरस्कृत किया जाएगा I

अंकित कुमार के वि खगौल को चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के तरफ पुरस्कार के रूप में 7000 रुपए की राशि और ट्रॉफी श्री शाहनवाज हुसैन(माननीय मंत्री,बिहार सरकार) द्वारा अंकित कुमार को प्रदान की गई।



 https://twitter.com/jitendrajeetu39/status/1488169649498124292?s=20&t=uF7SVo6faH-hOr8U9c3pMQ

A national level Poster Making competition on the Theme – "Elimination of Single Use Plastics”


 (NCERT) is glad to announce a poster making competition for school students of Classes VI to XII    

A national level Poster Making competition on the                          Theme – "Elimination of Single Use Plastics”                                   

 Eligibility to participate: Students enrolled in Grade 6th to 12th
Category I - Classes 6th to 8th
Category II - Classes 9th to 12th                                                    
Timelines
Commencement date 3rd December, 2021
Closing date 3rd January, 2022                  
for more information                     
 https://innovateindia.mygov.in/poster-making-competition/  Language
All the texts in the poster must be in Hindi or English.
Mode of Submission
The entries for Poster Making Competition may please be submitted at the website- www.innovateindia.mygov.in


 

KV KHAGAUL VITUAL TOUR


 

KALA UTSAV 2021 VISUAL ART 3D SCULPTURE BY SHIWANI KUMARI


Victory and Triumph

This is a composition of around 3 feet in height and is made in clay, it denotes a modern educated woman, a queen and an Indian goddess 'DEVI'. Her many arms depicts and three faces shows her different roles in society and the way she manages the works so smoothly and confidently. The figure is shown seated on planet earth, holding a diya in the hand, symbolizing the light and energy which she brings in every life.  The different props in her hand shows courage, dedication, education and skills to do all household chores. She is a queen to her family. Her education teaches many others in house which our society needs in present for the women empowerment as well as for development of the country.


      • Shiwani Kumari
      • Class X B
      • KV KHAGAUL

KALA UTSAV 2021 VISUAL ART 2D PAINTING BY ANKIT KUMAR


 The making of GANDHI. 

The art work is a painting on canvas, done using acrylic medium. Champaran, Bihar was the first to witness the Indian version of Gandhiji's truth and nonviolence. The work shows the transformation of an energetic and truth seeker youth into a Mahatama. Hence the work has a achromatic colour scheme with few fresh shades. In the background it has the use of blue colour which indicates the beginning of the Champaran movement against the indigo planters (Neil ki kheti). This work is a small Tribute to Bapu and a step to pass the legacy to the young generation in which our Rastrapita believed.


के.वि खगौल में कला एवं शिल्प में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन


के.वि खगौल में कला एवं शिल्प  में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन
 केंद्रीय विद्यालय संगठन,शिक्षा मंत्रालय(भारत सरकार) के व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय खगौल में कला शिक्षण के अंतर्गत कला एवं शिल्प में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में विद्यालय के छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एल महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। साथ ही उपस्थित विद्यालय के कला शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार एवं अतिथि विशेषज्ञ कलाकार श्रीमती कंचन लता के द्वारा इस कार्यशाला का संचालन कराया गया।श्री जितेंद्र कुमार कला शिक्षक ने बताया कि इस कार्यशाला से बच्चों को व्यवसाय कौशल सीखने में मदद मिलेगी और जो बच्चे भविष्य में इस कौशल को अपनाना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।यह कार्यशाला कक्षा शिक्षण से इतर विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हुई।